खरगौन। अधिकारी, कर्मचारी पर हो रहै,अत्याचारके विरोध मे ज्ञापन
खरगोन जिले के मध्यप्रदेश पंचायत एवम् ग्रामीण विकास विभाग संयुक्त मोर्चा संघ ने अधिकारी कर्मचारियों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में उचित कार्यवाही के नाम पर ज्ञापन सौपा।
बता दे की खरगोन जिले के भिकनगाँव सी ई ओ और धार जिले के उपयंत्री द्वारा फ़ासी के फंदे पर झूलने की बात पर संघ ने संवेदना व्यक्त करके बताया की मामलो में सी बी आई जांच करके उचित कार्यवाही की जाए जिससे की आनेवाले समय में घटना की पुनरावृत्ति नही की जा सके।
बाईट। राजेंद्र मकवान