खरगौन। विधायक डावर ने की अध्यक्षता
आज दिनांक 15/7/21 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरूड़ में रोगी कल्याण समिति की समीक्षा बैठक में क्षेत्रीय विधायक केदारभाई डावर द्वारा अध्यक्षता में हास्पिटल की समस्त समस्या एवं कर्मचारियों की रिक्त पदों जानकारी BMO एवं मेडिकल डॉक्टर से बिन्दुवार ली गई एवं महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता से विधायक जी ने डुवटी् सबंधी जानकारी तथा कोविड 19 टीकाकरण के बारे मैं जानकारी प्राप्त की BMO एवं MO द्वारा समस्त जानकारी दी गई