खरगौन। 26 जुलाई से आरंभ होगी11वी और12वी की कक्षाएँ,,,,,

26 जुलाई से आरंभ होंगी 11वीं और 12 वीं की कक्षाएँ रू मुख्यमंत्री श्री चौहान 50 प्रतिशत क्षमता से सप्ताह में चार दिन लगेंगे स्कूल मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा विद्या भारती के शैक्षिक शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान अक्षरा का लोकार्पण खरगोन 15 जुलाई 2021। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि 26 जुलाई से कक्षा 11वीं तथा 12वीं की कक्षाएँ आधी क्षमता से आरम्भ की जाएंगी। कोरोना की तीसरी लहर की संभावना है, पर वर्तमान में प्रदेश में स्थिति नियंत्रण में है। आज केवल 20 कन्फर्म केस हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या मात्र 250 है। राज्य सरकार कोरोना संक्रमण की स्थिति पर निरंतर सजग है। सतर्क रहते हुए शैक्षणिक संस्थाओं को खोलने का निर्णय लिया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान विद्या भारती मध्यक्षेत्र भोपाल के शैक्षिक शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान ष्अक्षराष् के भवन के लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अरेरा कॉलोनी ई-4 में बने परिसर में शाला भवन का लोकार्पण और ष्अक्षराष् पत्रिका का विमोचन भी किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विद्या भारती परिसर में चंदन का पौधा लगाया। संस्था की ओर से मुख्यमंत्री श्री चौहान को शाल श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले, विद्या भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रामकृष्णराव कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित थे। खेल एवं युवा कल्याण व तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल, चिकित्सा शिक्षा एवं भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री श्री विश्वास सारंग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सकलेचा, स्कूल शिक्षा व सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री इंदर सिंह परमार, खजुराहो सांसद श्री वी.डी. शर्मा भी कार्यक्रम में उपस्थित थे। विद्या भारती मध्यक्षेत्र के मंत्री श्री विवेक शेंड्ये ने संस्था की गतिविधियों की जानकारी दी। चरणबद्ध रूप से शुरू होगा शाला संचालन मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण बच्चों का अध्ययन और शाला गतिविधियाँ प्रभावित हुई हैं। ऑनलाइन और वर्चुअल प्रक्रिया से अध्ययन जारी है, परंतु इसकी प्रभावशीलता का आंकलन शेष है। लंबे समय से घरों में रहकर बच्चे कुंठित हो रहे हैं। शाला संचालकों की आपनी समस्याएँ हैं। इन परिस्थितियों में प्रदेश में नियंत्रित हुए कोरोना संक्रमण को देखते हुए शाला संचालन चरणबद्ध रूप से आरंभ करने का निर्णय लिया गया है। अगस्त में लिया जाएगा अगली कक्षाओं के संबंध में निर्णय मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कक्षा 11 तथा 12वीं के लिए 26 जुलाई से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ शालाओं का संचालन आरंभ किया जाएगा। शालाएँ सप्ताह में चार दिन लगेंगी। दो दिन 50 प्रतिशत क्षमता का एक बैच आएगा, अगले दो दिन शेष 50 प्रतिशत विद्यार्थियों का दूसरा बैच शाला आएगा। एक सप्ताह तक स्थिति को देख कर कोचिंग संस्थान, महाविद्यालयों को आरंभ करने के संबंध में निर्णय लिया जाएगा। यदि स्थिति सामान्य और नियंत्रण में रहती है तो 15 अगस्त से क्रमबद्ध 9वीं, 10वीं और उसके बाद माध्यमिक और प्राथमिक शालाओं का संचालन आरंभ करने का निर्णय राज्य शासन द्वारा लिया जाएगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति में ज्ञान, श्रेष्ठ संस्कार और कौशल संवर्धन का समावेश मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शिक्षा पर आचार्य शंकर और स्वामी विवेकानंद के विचारों का उल्लेख करते हुए कहा कि शिक्षा से व्यक्ति ज्ञान और नागरिकता के संस्कार अर्जित करता है। शिक्षा कौशल प्रदान करती है। व्यक्ति में आजीविका अर्जन की क्षमता विकसित करना शिक्षा का महत्वपूर्ण योगदान है। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में ज्ञान, श्रेष्ठ संस्कार और कौशल संवर्धन तीनों का समावेश है। विषय-विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में लागू होगी शिक्षा नीति मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि शिक्षा शास्त्रियों, विषय-विशेषज्ञों, शाला संचालकों के मार्गदर्शन में प्रदेश में नई शिक्षा नीति का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जायेगा। राज्य शासन द्वारा शैक्षणिक गतिविधियों के संचालन के लिए विशेष रूप से मंत्री समूह का गठन किया गया है। यह समूह, विशेषज्ञों से सलाह कर कक्षा 6 से व्यावसायिक शिक्षा आरंभ करने के स्वरूप का निर्धारण करेगा। पाठ्यक्रम निर्धारण, प्रशिक्षण आदि के संबंध में भी विषय-विशेषज्ञों से विचार-विमर्श उपरांत निर्णय लिया जायेगा। .................................................................... बिजली बिलों का संग्रहण स्थानीय युवाओं को सौंपा जाए रू मुख्यमंत्री श्री चौहान बिल वसूली पर युवा समूहों को मिले प्रोत्साहन राशि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की ऊर्जा विभाग की समीक्षा खरगोन 15 जुलाई 2021। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि बिजली बिलों के संग्रहण का कार्य स्थानीय युवाओं को सौंपा जाए। शुरूआत में कुछ जिलों में मॉडल के रूप में स्थानीय युवाओं के समूहों को बिजली बिल संग्रहण का दायित्व सौंपा जाए। यह जिम्मेदारी ट्रांसफार्मर वार सौंपी जा सकती है। अर्जित देयकों पर प्रोत्साहन स्वरूप निश्चित राशि, युवा समूहों को देने की व्यवस्था की जा सकती है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ऊर्जा विभाग की गतिविधियों की निवास पर समीक्षा कर रहे थे। बैठक में ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री संजय दुबे तथा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। बिजली कंपनियाँ क्वालिटी सेवा दें और पूरी वसूली करें मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बिजली कंपनियाँ क्वालिटी सेवा दें और पूरी वसूली करें। बिजली चोरी, तार चोरी जैसी घटनाओं पर निगरानी रखी जाए, टोका-टाकी हो और अपराधियों को दंडित किया जाए। इस प्रकार की गतिविधियाँ करने वालों पर यदि तत्काल कार्यवाही नहीं होगी तो चोरी की घटनाएं बढ़ेंगी। अकर्मण्यता बर्दाश्त नहीं होगी मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बिजली आपूर्ती, रख-रखाव, ट्रिपिंग, जले ट्रांसफार्मर बदलने में अकर्मण्यता बर्दाश्त नहीं होगी। जो कर्मचारी कार्यवाही नहीं कर रहे हैं उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि घरों और खेतों को हमें बिजली देनी ही है। पूर्व क्षेत्र में विद्युत आपूर्ती की स्थिति में सुधार आवश्यक मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पूर्व क्षेत्र में बिजली आपूर्ती की स्थिति में तत्काल सुधार लाने के निर्देश दिये। राइस मिल और क्रेशरों को विद्युत आपूर्ती के संबंध में व्यवस्था सुधारने, संधारण, कृषि और घरेलू फीडरों से नियमित सप्लाई, शिकायतों के तत्काल निराकरण और संधारण कार्य को तेजी से करने के निर्देश दिये गये। ऊर्जा विभाग का अमला टीम भावना और दायित्व बोध से कार्य करे मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि संपूर्ण प्रदेश में विद्युत आपूर्ती की गुणवत्ता और निरंतरता सुनिश्चित की जाए। ऊर्जा विभाग का अमला टीम भावना और दायित्व बोध से कार्य करे। ग्राम स्तर तक कार्य संस्कृति में सुधार आवश्यक है। विद्युत आपूर्ती व्यवस्था में जनता को जोड़ना और जागरूक करना आवश्यक मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बिजली चोरी, ट्रांसफार्मर्स के रख-रखाव, तार चोरी और हुकिंग के मामलों में जनता को जोड़ कर कार्य किए जाएं। जन-सामान्य को बिजली आपूर्ति की व्यवस्था के संबंध में जागरूक करना आवश्यक है, जो दोषी हैं उन पर कड़ी कार्यवाही की जाए। ---------------------------------------- हाई स्कूल परीक्षा परिणाम वर्ष 2021 घोषित मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भांजियों और भांजों को दी बधाई खरगोन 15 जुलाई 2021। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली भांजियों और प्रिय भांजों को बधाई देते हुए कहा है कि कोरोना संक्रमण के कारण रेग्यूलर परीक्षाओं में व्यावधान आया। मुझे चिंता थी कि आपका साल खराब न हो। इसलिए यह तय किया कि बेस्ट ऑफ फाइव के आधार पर जिन विद्यार्थियों ने फार्म भरा है, उनका परीक्षा परिणाम घोषित किया जाए। जिन विद्यार्थियों ने फार्म भरे आज उनका परीक्षा परिणाम घोषित हो गया। मैं आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ। आप आगे प्रगति करते रहें, लगातार आगे बढ़ें, भगवान के चरणों में यही मेरी प्रार्थना है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी वर्ष 2021 के हाई स्कूल परीक्षा परिणाम पर विद्यार्थियों के लिए आपने संदेश में यह बात कही। और बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए खुला है विकल्प मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि, जो विद्यार्थी यह चाहते हैं कि और बेहतर परीक्षा परिणाम लाएं, उनके लिए विकल्प खुला है। एक सितम्बर 2021 से 25 सितम्बर 2021 के बीच परीक्षाएँ आयोजित की जायेंगी। विद्यार्थी अपनी तैयारी करें, ऑनलाइन फार्म भरें। ऑनलाइन और वर्चुअल पढ़ाई, एक्चुअल का विकल्प नहीं मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना संक्रमण अब नियंत्रण में है, पर स्थिति पर हम नजर रखे हुए हैं। लेकिन कई दिनों से स्कूल नहीं खुले। ऑनलाइन और वर्चुअल पढ़ाई, एक्चुअल का विकल्प नहीं हो सकती। आखिर विद्यालय विद्यालय होते हैं। इसलिए महाविद्यालय, विद्यालयों को खोलने की प्रक्रिया हम प्रारंभ कर रहे हैं। इसकी पूरी प्रक्रिया तय की जा रही है। कोरोना अनुकूल व्यवहार का पालन जरूरी मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि एक ध्यान रखना जरूरी है। कोरोना की तीसरी लहर पर हमारी नजर है, तैयारी भी सब कर रहे हैं। लेकिन आप कोरोना के संक्रमण को रोकने अनुकूल व्यवहार करते रहें। यह बहुत जरूरी है। .................................................................... .................................................................... जिले में दो मरीज स्थिर खरगोन 15 जुलाई 2021। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा गुरूवार को हैल्थ बुलेटिन जारी किया गया। जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घण्टे में किसी भी व्यक्ति की पॉजिटिव रिपोर्ट की पुष्टि नहीं हुई है। जबकि 1261 की नेगेटिव रिपोर्ट आयी है। अब जिले में कुल 02 पॉजिटिव मरीज स्थिर है। 01 अस्पताल में और 01 होम आयसोलेशन में हैं। पिछले 24 घंटे में किसी भी मरीज को डिस्चार्ज नहीं किया गया है। जिले में अब तक कुल 13962 मरीज पॉजिटिव हुए हैं। जिनमें से 13721 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं जिले में कुल 226158 व्यक्तियों सेंपल लिए गए है जिसमें से 210243 व्यक्तियों कि नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई। पिछले 24 घण्टे में 1267 सेंपल जांच के लिए भेजे गए और 856 की रिपोर्ट आना शेष है। गुरूवार को किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है। मृत्यु का आंकड़ा अब भी 239 ही हैै। .................................................................... पिछले 24 घंटों में जिले की सात तहसीलों में हुई वर्षा खरगोन 15 जुलाई 2021। भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार जिले की सात तहसीलों में वर्षा दर्ज की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की महेश्वर तहसील में सबसे अधिक 38.8 मिमी. वर्षा दर्ज की गई है। इसके बाद बड़वाह तहसील में 36 मिमी, भीकनगांव तहसील में 36 मिमी, गोगांवा में 15 मिमी, झिरन्या में 14 मिमी, सनावाद और कसरावद तहसील में 8-8 मिमी. वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में जिले की सात तहसीलों में कुल 149.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में जिले की तीन तहसीलों में वर्षा नहीं हुई हैं। जबकि जिले में अब तक 130.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। जबकि गतवर्ष आज तक 313.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी। .................................................................... महाराष्ट्र के लिए यात्री परिवहन स्थगित खरगोन 15 जुलाई 2021। कोरोना वायरस पर प्रभावी रोकथाम के लिए परिवहन आयुक्त ने मप्र से महाराष्ट्र आने-जाने वाले यात्री बसों, वाहनों को स्थगित करने के आदेश जारी कर दिये हैं यह आदेश 14 जुलाई को विस्तारित करते हुए 21 जुलाई तक की अवधि के लिए स्थगित किया जाता हैं। इस दौरान मप्र से समस्त यात्री बसे और वाहनों का महाराष्ट्र राज्य में प्रवेश व महाराष्ट्र राज्य से आने वाले यात्री बसे और वाहनों का प्रदेश में संचालन 21 जुलाई तक स्थगितन किया जाता है। .................................................................... जिला चिकित्सालय में 304 बेड खाली खरगोन 15 जुलाई 2021। जिला चिकित्सालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार को किसी भी मरीज को रेमडेशिविर इंजेक्शन नहीं लगाया गया। वर्तमान में 20 ही रेमेडेशिविर इंजेक्शन स्टॉक में है। वर्तमान मेें स्टॉक में कुल 74 सिलेंडर है। गुरूवार को जिला अस्पताल में कोई भी पॉजिटिव मरीज भर्ती नहीं हुआ और न ही किसी मरीज डिस्चार्ज किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार को न तो उमरखली स्थित कोविड केयर सेंटर में किसी मरीज को भेजा गया न ही होम आईसोलेशन और न ही किसी मरीज एचडीयू में रखा गया है। जिला चिकित्सालय में अब 304 बेड खाली है। यहॉं पर कुल 01 पॉजिटिव मरीज भर्ती है। वहीं 05 संदिग्ध मरीज, 00 आईसोेलेशन में पॉजिटिव, 02 आइसोलेशन में संदिग्ध, 00 ऑक्सीजन सपोर्ट पर पॉजिटिव मरीज, 02 संदिग्ध पॉजिटिव मरीज आक्सीजन पर, 01 आइसीयू में पॉजिटिव मरीज और 01 आईसीयू में संदिग्ध पॉजिटिव मरीज है। ....................................................................

Popular posts from this blog

खरगोन/पत्रकार समाज का दर्पण है, समाज को क्या दिखाना है यह उसे तय करना है,,,

खरगोन।रोटेशन प्रणाली का उल्लंघन करने पर की कार्यवाही*