खरगोन। ग्राम प़चायत ढाबला मे विधायक डाबर ने एक की लागत से निर्मित होने वाली पेयजल टंकी का भूमिपूजन
खरगोन। भगवानपुरा जनपद पंचायत के
ग्राम पंचायत ढाबला मे पेयजल टंकी एवं पाईप लाईन जिसकी लागत 1करोड़ 78 लाख रूपये का क्षेत्रीय विधायक केदारभाई डावर द्वारा भूमिपूजन किया गया साथ में वरिष्ठ नेता देवनारायणसिहं ठाकुर, ब्लॉक अध्यक्ष यशवंत जायसवाल, गंगाराम सोलंकी, जनपद अध्यक्ष प्यारीबाई ध्यानसिंह वास्कले, कैलाश राठौड,जयपाल मंडलोई, मोहनसिंह जमरे,कमलसिंह वास्कले, ताराचंद नार्वे, मालसिंह आवासे, ब्यानसिहंभाई,एवं ढाबला सरपंच नरसिंह भाई तथा ग्रामीण जनता की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ एवं क्षैत्र की को विधायक जी कहा गया कि आपकी कोई सी भी समस्या हो तो मुझे तत्काल बताये । ग्रामीणों द्वारा पानी की समस्या हल होने पर केदारभाई को धन्यवाद दिया एवं ग्रामीणों द्वारा खुशी जाहिर की गई