खरगोन।रोटेशन प्रणाली का उल्लंघन करने पर की कार्यवाही*


 *रोटेशन प्रणाली का उल्लंघन करने पर की कार्यवाही*


खरगोन 7 जून 21। कोरोना संक्रमण को रोकने ले लिए अपर कलेक्टर श्री बीएस सोलंकी ने रविवार को 15 जून तक के लिए दंड प्रक्रिया की संहिता 1973 की धारा 144 लागू करने के आदेश जारी किए गए है। साथ इस आदेश में रोटेशन प्रणाली के तहत दुकाने खोलने के निर्देश दिए गए थे। इसके मद्देनजर सीएमओ श्रीमती प्रियंका पटेल और थाना प्राभारी प्रकाश वास्कले ने शहर के विभिन्न बाजारों का अवलोकन करने निकले। इस दौरान कई दुकानों के संचालकों ने रोटेशन प्रणाली के विरुद्ध दुकानंे खोली। नपा सीएमओ श्रीमती पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि बावड़ी बस स्टैंड, सराफा मार्केट, राधावल्लभ और बस स्टेंड क्षेत्र में रोटेशन प्रणाली का उल्लंघन करने पर दुकाने बन्द करवाई गई। ऐसी 15 से अधिक दुकाने खुली पाई गई थी।

Popular posts from this blog

खरगोन/पत्रकार समाज का दर्पण है, समाज को क्या दिखाना है यह उसे तय करना है,,,

खरगौन। 26 जुलाई से आरंभ होगी11वी और12वी की कक्षाएँ,,,,,