खरगोन।भगवानपुरा पुलिस ने किया हत्या की घटना का खुलासा
भगवानपुरा पुलिस ने हत्या की घटना का खुलासा
=============
खरगोन 22 मई 2021/ भगवानपुरा थाना क्षेत्र में 16 मई को सुचना प्राप्त हुई थी कि, ग्राम पलासकुट निवासी रूफान के सुने मकान में एक अज्ञात मृत लड़का जमीन पर पड़ा हुआ है। सूचना पर थाना भगवानपुरा पर मर्ग क्रं. 28/21 धारा 174 जाफो का कायम कर जांच मे लिया गया। मर्ग जांच के दौरान मृतक की पहचान बिलरसिंग पिता हुकारिया निवासी ग्राम सिरवेल नाम के व्यक्ति से हुई। शव का पीएम करवाया गया, जिसमें मृत्यु का संभावित कारण मृतक का गला घोटने के कारण से दम घुटने से होना बताया। मर्ग जांच से अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रं. 182/21 धारा 302 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया। पुलिस टीम द्वारा मृतक बिलरसिंग के बारे में जानकारी जुटाई, जिसमें पता चला की 15 मई को ग्राम सिरवेल के गांव डाहला फल्या से मोटर सायकल से शाम को अपनी मां को बोलकर गया कि मैं ग्राम पलासकुट जा रहा हुं।
=============
गांव व जंगलों में भी ली गई थी तलाशी
=============
पलासकुट में मृतक के दोस्तों एवं पलासकुट निवासियों से पुछताछ करने पर जानकारी मिली कि मृतक बिलरसिंग सीमा पति कुंवरसिंग को पसंद करता था। सूचना मिलते ही कुंवरसिंग का पता लगाया गया, जिस पर पता चला की संदेही कुवंरसिंग 16 मई से घर पर नही होने का पता चला। कुवंरसिंग की आसपास के गांव, रिश्तेदारों एवं ग्राम पलासकुट और ढोलगा के जंगलों मे तलाशी की गई, लेकिन कुछ पता नही चला। संदेही कुवंरसिंग की तलाशी के लिए पुलिस टीम एवं मुखबीरों को सुचना संकलित करने के लिए लगाया गया, जिस पर सूचना प्राप्त हुई की संदेही सेंदरिया घाटी में कोटबैड़ा के जंगलों मे छुपा हुआ है, जिसे आधार बनाकर संदेही की तलाश कोटबेडा के जंगलों मे की गई, जो संदेही कोटबैड़ा के जंगल मे पेड के नीचे छुपकर बैठा मिला, जिसे अभिरक्षा मे लेकर चौकी सिरवेल पुछताछ के लिए लाया गया।
=============
सख्ती से पुछताछ करने पर हत्या करना कबुला
=============
सिरवेल चौकी में संदेही कुवंरसिंग से सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बताया की उसने और उसकी पत्नी ने मिलकर बिलरसिंग की हत्या की है। जिस पर आरोपी कुवंरसिंग की पत्नी सीमा को भी उसके घर से अभिरक्षा मे लिया गया। हत्या करने के कारण के बारे में पूछताछ करने पर कुवंरसिंग व कुवरसिंह की पत्नी सीमा ने बताया की बिलरसिंग हमारे घर पर पिछले साल थ्रेशर मशीन लेकर सोयाबीन निकालने आया था, उस समय उसकी पहचान सीमा से हो गई थी, बिलरसिंग सीमा को देखकर उसका पीछा करता था। सीमा ने बताया की कुछ महीने पहले मेरे पति मजदुरी करने बाहर गांव गये थे। उस समय मुझे अकेला देखकर बिलरसिंग रात के समय मेरे घर आया था और मेरे साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की थी। यह बात मैने मेरे पति को बताई जिस पर लडाई-झगडा होने के डर से मेरे पति ने बिलरसिंग को कुछ नहीं कहा इस बात का फायदा उठाकर बिलरसिंग बार-बार मोटर सायकल से मेरे पीछा करता था। मै उसकी मोटरसायकल की आवाज सुनकर छुप जाती थी। बिलरसिंग की हरकतों से परेशान होकर हम दोनों ने मिलकर उसकी हत्या करने की योजना बनाई।
=============
आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा
=============
योजनानुसार सीमा पुरे गांव में अफवाह फैला देगी की उसका पति किसी दुसरे गांव में काम करने के लिए गया हुआ है। इस बात की खबर बिलरसिंग को मिलेगी वो उससे मिलने जरुर आएगा और फिर हम दोनों मिलकर उसकी हत्या कर देंगे। योजना के अनुसार कुवरसिंह 8-10 दिन से घर में छुप कर बिलरसिंग का इंतजार करते रहे पर वो नही आया फिर 15 मई की दरमियानी रात को करीब 10.30 बजे बिलरसिंग उसकी मोटरसायकल से कुवरसिंह के घर आया और बहार झोपडी में छुप कर बैठा था। जैसे ही सीमा घर से बाहर किसी काम से आई और झोपड़ी पर पहुंची, तो बिलरसिंग ने सीमा को बुरी नियत से पकड़कर झोपडी मे ले गया तभी घर में छुपा हुआ मेरे पति कुवरसिंह वहा आ गया फिर दोनों ने मिलकर बिलरसिंग को जमीन पर गिरा दिया और दोनों ने बिलरसिंग गला दबा कर हत्या कर दी। हम दोनो ने बिलरसिंग की हत्या करने के बाद पुलिस से बचने के लिए उसकी लाश को झोपडी से उठाकर ले जाकर रुफान के सूने मकान मे फेंक दिया। घटना कारित करने वाले आरोपी व उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया तथा आरोपियों से मृतक का मोबाईल व अन्य सामग्री बरामद की जाकर आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया।
#Jansamp
#Homedepartment
#dgomp