खरगौन। शराब माफिया के विरुद्ध पुलिस ने की कार्यवाही*
*शराब माफिया के विरुद्ध पुलिस ने की कार्यवाही*
*खरगोन 29 मई 2021/* शुक्रवार को बलकवाड़ा थाना प्रभारी वरुण तिवारी को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई की एक सिल्वर रंग की अल्टो कार में अवैध शराब भरकर चालक बामंदी, बलखड़ होते हुए निमरानी तरफ आने वाला है। मुखबीर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उसके बताए हुए स्थान पर पुलिस टीम को रवाना किया गया। यहां रोड़ किनारे से देखा तो एक आल्टो कार आती दिखाई दी, जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर रोका गया। कार चालक से नाम पूछते पर उसने अपना नाम बलराम पिता श्रवण विश्वकर्मा निवासी खलघाट का होना बताया। वाहन को चेक करते कार में से लिमाउंट प्रिमीयम कंपनी की बीयर की 10 पेटीयां मिली, जिसके संबंध में लाईसेंस या अन्य कोई दस्तावेज का पुछने पर कोई दस्तावेज नहीं होना बताया।
---------