खरगोन। मुख्यमंत्री ने कर्मकार कल्याण मंडल के पंजीकृत श्रमिकों के खातों वितरित की रा
*मुख्यमंत्री ने कर्मकार कल्याण मंडल के पंजीकृत श्रमिकों के खातों वितरित की रा
शि*
*खरगोन 25 मई 2021/* असंगठित निर्माण श्रमिक-2 मप्र भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के पंजीकृत है ऐसे श्रमिकों को कोरोना संक्रमण के दौरान हो रही परेशानियों को कम करने की दृष्टि से प्रति श्रमिक के खाते में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा 1 हजार रूपए की राशि सीधे उनके खातों में अंतरित की गई। श्रम पदाधिकारी शैलेंद्रसिंह चौहान ने बताया कि यह कार्यक्रम ऑनलाईन आयोजित किया गया। खरगोन के नवीन कलेक्टर भवन के एनआईसी कक्ष में 5 हितग्राहियों में नगरीय निकाय के तीन श्रीमती अरूणाबाई पति कालू भालसे, छतरसिंह पिता कन्हैया रावत व गोपाल पिता कृष्णलाल सवनेर तथा जनपद स्तर के ममताबाई व कडवा कालू उपस्थित रहे।
---------