खरगोन।रोटरी क्लब खरगोन सिटी के सदस्यों का सम्मान*
* रोटरी क्लब खरगोन सिटी के सदस्यों का सम्मान*
*खरगोन 27 मई 2021/* जरूरतमंदों एवं मरीजों के परिजनों के लिए हॉस्पिटल परिसर में संचालित रोटरी आहार सेवा केंद्र से पिछले 34 दिनों से निरंतर जारी सेवाओं के लिए आज इनरव्हील क्लब की महिलाओं द्वारा रोटरी क्लब खरगोन सिटी के अध्यक्ष श्री के. एल. राठौड़ सेक्रेटरी प्रवीण रतोरिया एवं मेंबरों का शाल श्रीफल और दुपट्टा भेंट कर सम्मान किया तथा जरूरतमंदों के लिए भोजन की सेवा भी इनरव्हील क्लब के माध्यम से की। क्लब की सदस्य कीर्ति अनुराग जैन ने अपने विवाह की 25वीं वर्षगांठ पर जरूरतमंदों की सेवा करने के साथ-साथ केक भी आहार केंद्र पर ही काट कर खुशियां सेलिब्रेट की। इस अवसर पर इनरव्हील क्लब की प्रीति जैन, शाहिना लोदी, पदमा सोलंकी, चंदा जैन के साथ रोटरी क्लब खरगोन सिटी के शालिनी रातोरिया, विवेक जैन, मनीष जैन, कमलजीत सिंह गांधी, दिलीप सोनी, संजू वर्मा, शुभांशु गुप्ता उपस्थित रहे। गुरूवार को आहार केंद्र से 75 किलों शुद्ध घी से निर्मित ड्राई फ्रूट युक्त मीठे दलिए तथा राजमा चावल एवं 30 किलो चावल तथा 10 किलो दाल की खिचड़ी का वितरण जरूरतमंदों की। गुरूवार की सेवा कैलाश सेठ जयअंबे परिवार द्वारा उनकी बहू श्रीमती मोनिका अमित महाजन के जन्म दिवस के उपलक्ष में की गई। परिवार द्वारा स्वयं आहार केंद्र पर उपस्थित होकर अपने हाथों से सेवा की।
---------------