खरगोन।आबकारी विभाग ने कुम्हारखेड़ा गांव में की कार्यवाही*

 *आबकारी विभाग ने कुम्हारखेड़ा गांव में की कार्यवाही*


*खरगोन 28 मई 2021/* जिले में अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को ग्राम कुम्हारखेड़ा में कार्यवाही की गई। आबकारी विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार खरगोन व भीकनगांव के आबकारी दल द्वारा संयुक्त रूप से जिला आबकारी अधिकारी आरएस राय के नेतृत्व में अलसुबह से ही अवैध मदिरा विक्रेताओं के विरुद्ध ग्राम कुम्हारखेड़ा में कार्यवाही की गई। इस दौरान वृत प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक सचिन भास्करे द्वारा मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क, च के तहत 6 प्रकरण दर्ज कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। कार्यवाही में 90 लीटर हाथभट्टी मदिरा जब्त की एवं लगभग 3200 किलोग्राम महुआ लहान मौके पर विधिवत नष्ट किया गया। जब्त की गई सामग्रियों की कुल किमत 1 लाख 72 हजार रूपए है। कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक दिनेश सिंह चौहान, ओमप्रकाश मालवीय एवं संबंधित वृतों के आबकारी मुख्य आरक्षक व आबकारी आरक्षकों का सराहनीय योगदान रहा।

---------

Popular posts from this blog

खरगोन/पत्रकार समाज का दर्पण है, समाज को क्या दिखाना है यह उसे तय करना है,,,

खरगोन।रोटेशन प्रणाली का उल्लंघन करने पर की कार्यवाही*

खरगौन। 26 जुलाई से आरंभ होगी11वी और12वी की कक्षाएँ,,,,,