खरगोन।किल कोरोना अभियान में एनआरएलएम की महिलाएं भी कर रही है सहयोग*
*किल कोरोना अभियान में एनआरएलएम की महिलाएं भी कर रही है सहयोग*
*खरगोन 27 मई 2021/* संक्रमित व्यक्ति की पहचाने करने के लिए मप्र शासन द्वारा किल कोरोना अभियान-4 चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत आंगनवाड़ी व आशा कार्यकर्ता, सहायिका एवं रोजगार सहायक घर-घर पहुंचकर टेम्प्रेचर, ऑक्सीजन सेच्युरेशन लेने के साथ-साथ परिवार के सदस्यों में खांसी व बुखार जैसे लक्षणों की जानकारी पंजी कर रही है। इस सर्वे अभियान में सर्दी, खांसी व बुखार वाले व्यक्तियों का घर पर या समुचित स्थान पर सैंपल भी लिया जाता है। इस अभियान में एनआरएलएम की महिलाएं सभी सहयोग कर रही है। एनआरएलएम की महिलाएं दल के साथ-साथ घर-घर पहुंचकर नागरिकों से चर्चा भी कर रही है। गुरूवार को कसरावद के ग्राम खड़कवानी, हीरापुर व डोंगरगांव, बड़वाह के ग्राम भुलगांव, पेमपुर सहित अन्य गांवों में एनआरएलएम की महिलाएं कील कोरोना अभियान में सहयोग कर रही है। इसके अलावा विभिन्न गांवों में एनआरएलएम की महिलाओं द्वारा सर्वेक्षण व टीकाकरण के लिए ग्रामीणों को जागरूक भी किया जा रहा है।
--------------