खरगोन। नवउन्नयन पुलिस अस्पताल का मंत्री ने किया अवलोकन
*जीत तभी होती है जब सब मिलकर लड़े- मंत्री श्री डंग*
*नवउन्नयन पुलिस अस्पताल का मंत्री ने किया अवलोकन
*
*खरगोन 26 मई 2021/* प्रदेश के पर्यावरण मंत्री व जिले के कोरोना प्रभारी श्री हरदीप सिंह डंग एक दिवसीय भ्रमण पर रहे। इस दौरान उन्होंने डीआरपी लाईन स्थित पुलिस अस्पताल में बनाए गए आईसीयू युक्त अस्पताल के उन्नयन का अवलोकन किया। यहां पुलिस प्रशासन द्वारा आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में संबोधित करते हुए मंत्री श्री डंग ने कहा कि जीत तभी होती है जब सब मिलकर लड़ते है। इस कोरोना की दूसरी लहर में जनता के सहयोग को भुलाया नही जा सकता है। इस विकराल महामारी में जनता के सहयोग को हमेशा याद रखा जाएगा। इस लड़ाई में पुलिस ने एक अलग तरह की भूमिका निभाई है। इस बार टोटल लॉकडउन नही बल्कि कोरोना कर्फ्यू का ज्यादा समय दिया गया। ऐसे समय मे पुलिस ने संयम के साथ नियमों का पालन कराया। खरगोन पुलिस ने जिस तरह लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को योग कराया ये पुलिस की दूरदृष्टि भी दिखाती है। साथ ही पुलिस ने जो अस्पताल बनाया है ये वास्तविक अर्थों में अनोखी शुरुआत की है। इस दौरान क्षेत्रीय सांसद श्री गजेंद्र पटेल, पूर्व विधायक श्री महाजन, राजेंद्र राठौड, एएसपी डॉ नीरज चौरसिया, रक्षित निरीक्षक श्रीमती रेखा रावत, एसडीएम सत्येंद्रसिंह उपस्थित रहे।
*1960 में बने भवन में अस्पताल का उन्नयन*
पुलिस प्रशासन द्वारा बनाए गए अस्पताल के बारे में संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक श्री शैलेंद्रसिंह चौहान ने कहा कि खरगोन में एक समय बेड की समस्या और कोरोना की गंभीरता को देखकर विचार आया की पूर्व के अस्पताल में कोविड कई व्यवस्था पर विचार किया गया। इसमें जिला प्रशासन के अलावा शहर के कई दानदाताओं का पूरा सहयोग रहा है। इसमे 10 बेड पर आईसीयू और 10 बेड ऑक्सीजन सपोर्टेड है। वहीं कोविड केयर सेंटर पृथक से भी स्थित है। यहां न सिर्फ पुलिस बल्कि पुलिस परिवार, बल्कि आवश्यकता होने पर जनसामान्य का भी उपचार किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक श्री चौहान ने कहा कि अब आगे इसी अस्पताल में अत्यावश्यक व्यवस्थाओं से लैस करने की दिशा में ध्यान दिया जा रहा है। यहां बॉयपेप मशीन के अलावा एंबुलेंस और कोरोना की जांच के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जाएगा। कार्यक्रम का आभार एएसपी जितेंद्रसिंह पंवार ने माना।
---------