खरगोन। आईजी ने किया पुलिस अस्पताल के उन्नयन व आईसीयु का शुभारंभ*
*आईजी ने किया पुलिस अस्पताल के उन्नयन व आईसीयु का शुभारंभ*
*खरगोन 25 मई 2021/* मंगलवार को पुलिस महानिरीक्षक इंदौर संभाग श्री हरीनारायणचारी मिश्र द्वारा डीआरपी लाईन में पुलिस अस्पताल के उन्नयन व आईसीयु का शुभारंभ किया। यहां आईसीयू के 10 बेड बनाए गए है। साथ ही अस्पताल में 24 बेड ऑक्सीजन युक्त है। मेडिकल स्टॉफ के रूप में यहां 1 मेडिकल ऑफिसर, 1 ड्रेसर, 4 एएनएम, 3 नर्स 2 वार्ड बाय व 2 स्वीपर की व्यवस्था है। वहीं अन्य सुविधाओं के तौर पर ऑक्सीजन कंसट्रेटर मशीन, डिजीटल थर्मा मीटर, पल्स ऑक्सीमीटर, वेपोराईजर, बीपी मशीन, ग्लुकोमीटर, फैस मास्क, हैंड ग्लबस, सेनिटाईजर, फैस शिल्ड व पीपीई कीट उपलब्ध है। अस अस्पताल की खासियत यह भी है कि कम समय में बनाकर तैयार किया गया है। इस अवसर डीआईजी श्री तिलकसिंह व डीआईजी ग्रामीण श्री चंद्रशेखर सोलंकी, कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी, पुलिस अधीक्षक श्री शैलेंद्रसिंह चौहान, एएसपी जितेंद्रसिंह पंवार व डॉ. नीरज चौरसिया, रक्षित निरीक्षक श्रीमती रेखा रावत सहित अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।
--------------