खरगोन।संक्रमित गांव में कर्फ्यू का सख्ती से हो पालन-कलेक्टर*
*संक्रमित गांव में कर्फ्यू का सख्ती से हो पालन-कलेक्टर*
*कलेक्टर ने संक्रमित गांव को लेकर दिए निर्देश*
*खरगोन 22 मई 2021/* कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने शनिवार को स्वामी विवेकानंद सभागृह में खरगोन व सेगांव जनपद के अमले के साथ दो घंटे तक संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की। समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने निर्देश दिए कि जिन गांवों में 2 से अधिक व्यक्ति पॉजिटिव है, वहां हर हाल में सख्ती से कर्फ्यू का पालन कराया जाएं और जहां 5 से ज्यादा व्यक्ति संक्रमित है, वहां घर-घर जाकर मेडिकल कीट वितरित किया जाएं। इसके अलावा ऐसे गांवों में लगातार वहां के आरआरटी दल भी निगरानी रखें। साथ ही तहसीलदार, जनपद सीईओ व संबंधित क्षेत्र के नोडल अधिकारी बारिकी से मॉनीटरिंग करते हुए संकट प्रबंधन समुह की बैठक लेकर आवश्यक उपाय भी सुनिश्चित करें। बैठक में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. संजय भट्ट, एसडीएम सत्येंद्रसिंह एवं तहसीलदार आरसी खतेड़िया उपस्थित रहे। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा द्वारा खरगोन व सेगांव जनपदों की समीक्षा के पश्चात जिला पंचायत सीईओ श्री गौरव बेनल ने महेश्वर व कसरावद जनपद, अपर कलेक्टर बीएस सोलंकी ने गोगावां व भगवानपुरा जनपद तथा संयुक्त कलेक्टर श्रीमती नेहा शिवहरे ने भीकनगांव जनपद की पृथक-पृथक कोरोना के संबंध में समीक्षा बैठक की। इसके अलावा 24 मई को अपर कलेक्टर श्री सोलंकी झिरन्या व संयुक्त कलेक्टर श्रीमती शिवहरे बड़वाह जनपद की समीक्षा करेंगी।
*गांवों में अब 308 सक्रिय मरीज*
समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने खरगोन व सेगांव में गांववार कोरोना संक्रमितों की जानकारी लेते हुए कील कोरोना अभियान के दौरान इन गांवों में किए गए कार्यों की जानकारी ली। खरगोन जनपद सीईओ राजेंद्र शर्मा ने बताया कि खरगोन की 27 ग्राम पंचायतों में कुल 57 सक्रिय मरीज है, जिनमें 26 ऐसी ग्राम पंचायतें है, जहां 1 से 5 तक सक्रिय मरीज है और एक ग्राम पंचायत ऐसी है, जहां 6 से 10 व्यक्ति संक्रमित है। आज दिनांक को खरगोन जनपद में 27 मरीज संक्रमित है। इसी तरह सेगांव जनपद सीईओ महेश पाटीदार ने बताया कि 7 ग्राम पंचायतों में 16 मरीज सक्रिय है। जबकि 6 ग्राम पंचायतों में 1 से 5 व्यक्ति सक्रिय मरीज और 1 ग्राम पंचायत में 6 से ज्यादा सक्रिय मरीज है। सेगांव जनपद में आज दिनांक तक 7 व्यक्ति संक्रमित है। जिला पंचायत कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़वाह की 22 ग्राम पंचायतों में 31, भगवानपुरा की 13 ग्राम पंचायतों में 21, भीकनगांव की 23 ग्राम पंचायतों में 37, गोगावां की 17 ग्राम पंचायतों में 35, कसरावद की 39 ग्राम पंचायतों में 62, महेश्वर 19 ग्राम पंचायतों में 26 एवं झिरन्या की 22 ग्राम पंचायतों में 23 सक्रिय मरीजों की संख्या है।
-----------