*खरगोन।8 देशी व 2 विदेशी मदिरा दुकान के लिए ऑनलाईन होंगे ई-टेंडर
*8 देशी व 2 विदेशी मदिरा दुकान के लिए ऑनलाईन होंगे ई-टेंडर*
*खरगोन 27 मई 2021/* जिले की वर्ष 2021-22 में 1 जून 2021 से 31 मार्च 2022 तक की अवधि के लिए नवीनीकरण/ईटेंडर के प्रथम चरण में निराकरण से शेष रहे 2 एकल समुह की 10 दुकानों का निष्पादन द्वितीय चरण में ई-टेंडर के माध्यम से होना है। आबकारी विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कसरावद एकल में 3 देशी व 1 विदेशी मदिरा दुकान तथा मगरखेड़ी एकल समुह की 5 देशी व 1 विदेशी मदिरा दुकानों के लिए ई-टेंडर के लिए ऑनलाईन प्रपत्र डाउनलोड एवं ई-टेंडर ऑफर सबमिट करने की तिथि 26 मई से 28 मई दोपहर 2 बजे तक, ई-टेंडर खोलने की तिथि 26 मई दोपहर 2 बजे तथा जिला समिति द्वारा ई-टेंडर के माध्यम से निराकरण टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण होने पर की जाएगी।
---------------