खरगोन।अज्ञात आरोपी पर 5 हजार रूपए का इनाम किया घोषित*

 *अज्ञात आरोपी पर 5 हजार रूपए का इनाम किया घोषित*


*खरगोन 22 मई 2021/* पुलिस अधीक्षक श्री शैलेंद्रसिंह चौहान ने नाबालिग लड़की को बहला- फुसलाकर ले जाने वाले अज्ञात आरोपी पर 5 हजार रूपए का इनाम घोषित किया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 दिसंबर 2020 को थाना ऊन में फरियादी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 7 दिसंबर 2020 को उसकी लड़की बिना बताएं घर से कहीं चली गई है। शंका है कि कोई अज्ञात मेरी लड़की को बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना ऊन में अपराध क्रमांक 386/2020 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया। प्रकरण अनुसंधान में फरियादी की लड़की व अज्ञात आरोपी की पतारसी के भरपूर प्रयास किए, लेकिन दोनों की पतारसी नहीं हो पाई। पुलिस अधीक्षक श्री चौहान ने कहा कि फरार अज्ञात अरोपी की सही सूचना देने वाले या उसकी गिरफ्तारी करवाने वाले व्यक्ति को घोषित 5 हजार रूपए का इनाम दिया जाएगा।

-----------

Popular posts from this blog

खरगोन/पत्रकार समाज का दर्पण है, समाज को क्या दिखाना है यह उसे तय करना है,,,

खरगोन।रोटेशन प्रणाली का उल्लंघन करने पर की कार्यवाही*

खरगौन। 26 जुलाई से आरंभ होगी11वी और12वी की कक्षाएँ,,,,,