खरगोन। *13 देशी व 1 विदेशी मदिरा दुकान के लिए ऑनलाईन होंगे ई टेंडर-

 *13 देशी व 1 विदेशी मदिरा दुकान के लिए ऑनलाईन होंगे ई-


टेंडर*

*खरगोन 22 मई 2021/* जिले की वर्ष 2020-21 में निष्पादित 19 एकल समुहों में सम्मिलित मदिरा दुकानों में से 15 एक समुहों में सम्मिलित मदिरा दुकानों को वर्ष 2021-22 के लिए नवीनीकरण किए जाने के पश्चात 4 एकल समुहों में सम्मिलित 13 देशी व 4 विदेशी मदिरा दुकानों का निष्पादन ई-टेंडर के माध्यम से होना है। इनमें कसरावद, पीलनगोन व बलवाड़ा एकल में 3-3 देशी व 1-1 विदेशी तथा काटकुट एकल में 4 देशी व 1 विदेशी मदिरा दुकानें शामिल है। सहायक आयुक्त आबकारी मनीष खरे ने बताया कि इन मदिरा दुकानों के लिए ई- टेंडर के लिए ऑनलाईन प्रपत्र डाउनलोड एवं ई-टेंडर ऑफर सबमिट करने की तिथि 21 मई से 25 मई दोपहर 1 बजे तक, ई-टेंडर खोलने की तिथि 25 मई दोपहर 2 बजे तथा जिला समिति द्वारा ई-टेंडर के माध्यम से निराकरण टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण होने पर की जाएगी।

-----------

Popular posts from this blog

खरगोन/पत्रकार समाज का दर्पण है, समाज को क्या दिखाना है यह उसे तय करना है,,,

खरगोन।रोटेशन प्रणाली का उल्लंघन करने पर की कार्यवाही*

खरगौन। 26 जुलाई से आरंभ होगी11वी और12वी की कक्षाएँ,,,,,