Posts

खरगौन। 26 जुलाई से आरंभ होगी11वी और12वी की कक्षाएँ,,,,,

26 जुलाई से आरंभ होंगी 11वीं और 12 वीं की कक्षाएँ रू मुख्यमंत्री श्री चौहान 50 प्रतिशत क्षमता से सप्ताह में चार दिन लगेंगे स्कूल मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा विद्या भारती के शैक्षिक शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान अक्षरा का लोकार्पण खरगोन 15 जुलाई 2021। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि 26 जुलाई से कक्षा 11वीं तथा 12वीं की कक्षाएँ आधी क्षमता से आरम्भ की जाएंगी। कोरोना की तीसरी लहर की संभावना है, पर वर्तमान में प्रदेश में स्थिति नियंत्रण में है। आज केवल 20 कन्फर्म केस हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या मात्र 250 है। राज्य सरकार कोरोना संक्रमण की स्थिति पर निरंतर सजग है। सतर्क रहते हुए शैक्षणिक संस्थाओं को खोलने का निर्णय लिया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान विद्या भारती मध्यक्षेत्र भोपाल के शैक्षिक शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान ष्अक्षराष् के भवन के लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अरेरा कॉलोनी ई-4 में बने परिसर में शाला भवन का लोकार्पण और ष्अक्षराष् पत्रिका का विमोचन भी किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विद्या भारती परिसर में चंदन का पौधा लगाया। संस्था की ओर से मुख...

खरगौन। विधायक डावर ने की अध्यक्षता

Image
आज दिनांक 15/7/21 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरूड़ में रोगी कल्याण समिति की समीक्षा बैठक में क्षेत्रीय विधायक केदारभाई डावर द्वारा अध्यक्षता में हास्पिटल की समस्त समस्या एवं कर्मचारियों की रिक्त पदों जानकारी BMO एवं मेडिकल डॉक्टर से बिन्दुवार ली गई एवं महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता से विधायक जी ने डुवटी् सबंधी जानकारी तथा कोविड 19 टीकाकरण के बारे मैं जानकारी प्राप्त की BMO एवं MO द्वारा समस्त जानकारी दी गई

खरगौन। अधिकारी, कर्मचारी पर हो रहै,अत्याचारके विरोध मे ज्ञापन

Image
खरगोन जिले के मध्यप्रदेश पंचायत एवम् ग्रामीण विकास विभाग संयुक्त मोर्चा संघ ने अधिकारी कर्मचारियों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में उचित कार्यवाही के नाम पर ज्ञापन सौपा। बता दे की खरगोन जिले के भिकनगाँव सी ई ओ और धार जिले के उपयंत्री द्वारा फ़ासी के फंदे पर झूलने की बात पर संघ ने संवेदना व्यक्त करके बताया की मामलो में सी बी आई जांच करके उचित कार्यवाही की जाए जिससे की आनेवाले समय में घटना की पुनरावृत्ति नही की जा सके। बाईट। राजेंद्र मकवान

खरगोन। तहसील पत्रकार भीकनगॉव दृारा एसडीम को ज्ञापन सौपा

Image
 खरगोन जिले के खनिज अधिकारी द्वारा खरगोन के 6   पत्रकारों के ऊपर एफ आई आर दर्ज के मामले में आज तहसील पत्रकार संघ भीकनगांव द्वारा भीकनगांव एसडीएम महोदय को पत्रकारों के समर्थन में ज्ञापन दिया गया

खरगोन/पत्रकार समाज का दर्पण है, समाज को क्या दिखाना है यह उसे तय करना है,,,

Image
खरगोन। संवाद केंद्र की मासिक पत्रिका जागृत मालवा के कोरोना सेवा विशेषांक का विमोचन सरस्वती विद्या मंदिर में किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता प्रांतीय सह बौद्धिक प्रमुख सुनील बागुल ने कोरोना सेवा विशेषांक को लेकर प्रकाशित की गई जागृत पत्रिका की सराहना करते हुए कहा कि पत्रकारिता समाज का दर्पण होता है, अब दर्पण को चाहिए में वह समाज को क्या दिखाना चाहता है, समाज को क्या दिशा देना है उसे तय करना है। सकारात्मक और नकारात्मक सोच रखने वाले हर युग में रहे है, कोरोना में भी कालाबाजारी करने वाले तो समाजसेवा के लिए अपनी जान जोमिख में डालने वाले लोग रहे। यह हमारे देश की विशेषता है कि संकट के समय लोग सेवा के लिए आगे आए, किसी ने गैस सिलेंडर तलाशे तो किसी ने भोजन व्यवस्था कराई तो कोई ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर लेकर अस्पताल पहुंच गया। यही कारण रहा कि अन्य देशों के मुकाबले भारत कोरोना को हराने में अग्रणी रहा। ऐसे श्रेष्ठ कार्य करने वालों को पत्रिका में जगह दी गई उसके लिए संपादक बधाई के पात्र है। विभाग प्रचार प्रमुख विजय यादव ने कहा    अब यह पत्रिका हिंदू गर्जना के नाम से प्रकाशित होकर 6500 गांवो...

खरगोन। ग्राम प़चायत ढाबला मे विधायक डाबर ने एक की लागत से निर्मित होने वाली पेयजल टंकी का भूमिपूजन

Image
 खरगोन। भगवानपुरा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत ढाबला मे पेयजल टंकी एवं पाईप लाईन जिसकी लागत 1करोड़ 78 लाख रूपये का क्षेत्रीय विधायक केदारभाई डावर द्वारा भूमिपूजन किया गया साथ में वरिष्ठ नेता देवनारायणसिहं ठाकुर, ब्लॉक अध्यक्ष यशवंत जायसवाल, गंगाराम सोलंकी, जनपद अध्यक्ष प्यारीबाई ध्यानसिंह वास्कले, कैलाश राठौड,जयपाल मंडलोई, मोहनसिंह जमरे,कमलसिंह वास्कले, ताराचंद नार्वे, मालसिंह आवासे, ब्यानसिहंभाई,एवं ढाबला सरपंच नरसिंह भाई तथा ग्रामीण जनता की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ एवं क्षैत्र की को विधायक जी कहा गया कि आपकी कोई सी भी समस्या हो तो मुझे तत्काल बताये । ग्रामीणों द्वारा पानी की समस्या हल होने पर केदारभाई को धन्यवाद दिया एवं ग्रामीणों द्वारा खुशी जाहिर की गई
Image
 *84 हजार रूपये महुआ लहान जप्त* खरगोन 9 जून 2021। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी. के निर्देशन में जिले में अवैध मदिरा के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं। सहायक आबकारी आयुक्त मनीष खरे ने बताया कि  जिले के वृत खरगोन अ,ब,स एवं भीकनगांव के आबकारी दल द्वारा संयुक्त रूप से बुधवार को अलसुबह से ही अवैध मदिरा विक्रेताओं के विरुद्ध वृत-खरगोन ब के संवेदनशील गॉवों  अम्बारिया, गंधाबड़, पीपरी एवं हतोला में कार्यवाही की। वृत प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक सचिन भास्करे द्वारा म. प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क,च के 05 प्रकरण दर्ज कर 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। कार्यवाही में 90 लीटर हाथभट्टी मदिरा जप्त की और लगभग 1500 किलोग्राम महुआ लहान मौके पर विधिवत नष्ट किया। जप्त मदिरा एवं महुआ लहान का बाजार मूल्य लगभग 84,000 रुपये है। कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक दिनेश सिंह चौहान, ओमप्रकाश मालवीय व संबंधित वृतों के आबकारी मुख्य आरक्षक तथा आबकारी आरक्षकों का सराहनीय योगदान रहा।

खरगोन।रोटेशन प्रणाली का उल्लंघन करने पर की कार्यवाही*

Image
 *रोटेशन प्रणाली का उल्लंघन करने पर की कार्यवाही* खरगोन 7 जून 21। कोरोना संक्रमण को रोकने ले लिए अपर कलेक्टर श्री बीएस सोलंकी ने रविवार को 15 जून तक के लिए दंड प्रक्रिया की संहिता 1973 की धारा 144 लागू करने के आदेश जारी किए गए है। साथ इस आदेश में रोटेशन प्रणाली के तहत दुकाने खोलने के निर्देश दिए गए थे। इसके मद्देनजर सीएमओ श्रीमती प्रियंका पटेल और थाना प्राभारी प्रकाश वास्कले ने शहर के विभिन्न बाजारों का अवलोकन करने निकले। इस दौरान कई दुकानों के संचालकों ने रोटेशन प्रणाली के विरुद्ध दुकानंे खोली। नपा सीएमओ श्रीमती पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि बावड़ी बस स्टैंड, सराफा मार्केट, राधावल्लभ और बस स्टेंड क्षेत्र में रोटेशन प्रणाली का उल्लंघन करने पर दुकाने बन्द करवाई गई। ऐसी 15 से अधिक दुकाने खुली पाई गई थी।

खरगोन।80 लीटर मदिरा जप्त 7000 किलो. महुआ लहान नष्ट*

Image
 *80 लीटर मदिरा जप्त 7000 किलो. महुआ लहान नष्ट* खरगोन 07 जून 2021। खरगोन जिले में अवैध मदिरा के निर्माण संग्रहण परिवहन, विक्रय एवं चौर्यनयन के विरुद्ध अभियान चलाए जा रहा है। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी. के आदेशों पर  सहायक आबकारी आयुक्त श्री मनीष खरे के मार्गदर्शन में जिले के बड़वाह, वतृ में सोमवार को सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री पवन टिकेकर के नेतृत्व में अति संवेदनशील ग्राम-लोहदरा फाल्या, रावत पलासिया, मठ पलासिया खमकी बारुल, सोरठी बारुल एवं जगतपुरा के घने जंगलों एवं नदी किनारे अबैध मदिरा आसवन के अड्डों पर कार्यवाही की गई। वृत प्रभारी मुकेश गौर, आबकारी उपनिरीक्षक द्वारा म.प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) क,च के 07 प्रकरण दर्ज कर 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।            कार्यवाही में अलग-अलग स्थानों से 80 लीटर हाथभट्टी मदिरा जप्त की एवं 7000 किलोग्राम महुआ लहान मौके पर सेम्पल लेकर विधिवत नष्ट किया। जप्त मदिरा,महुआ लहान एवं मदिरा बनाये जाने के उपयोग में लायी जाने वाली सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 3,70,000 रुपये है। कार्यवाही में ’आबकारी उपनिरी...

*गुरूवार से ऑड ईवन फार्मूला होगा लागू, संकट प्रबंधन समुह की बैठक संपन्न*

Image
 *गुरूवार से ऑड ईवन फार्मूला होगा लागू, संकट प्रबंधन समुह की बैठक संपन्न* *खरगोन 31 मई 2021/* स्वामी विवेकानंद सभागृह में सोमवार को कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से आने वाले समय में भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर कई तरह के विचार-विमर्श सामने आएं। समुह के सदस्यों ने एक दिन छोड़कर राईट या लेफ्ट नंबरिंग करके या सप्ताहभर और लॉकडाउन बंद रखने तथा अत्यावश्यक सेवाओं को खोलने पर चर्चा हुई। गृह विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण के बचाव व रोकथाम के लिए जारी की गई गाईडलाईन पर भी विचार-विमर्श हुआ। इसके पश्चात कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने मप्र शासन द्वारा जारी गाईडलाईन के संबंध में अनुबंध पढ़कर भी सुनाएं। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने इसको लेकर एक विस्तृत आदेश 7 जून तक लागू की जाने वाली गाईडलाईन जारी करने के निर्देश अपर कलेक्टर बीएस सोलंकी को दिए। जिले के लिए जारी गाईडलाईन के मुताबिक गुरूवार से एक नंबर दुकान खुली रहेगी। उसके अगले दिन दो नंबर वाली दुकानी यानिकी अल्टरनेट-डे दुकानें खुली रहेगी। इससे पूर्व मंगलवार व ब...

खरगोन।आबकारी विभाग ने विभिन्न गांवों में की कार्यवाही*

Image
 *आबकारी विभाग ने विभिन्न गांवों में की कार्यवाही* *खरगोन 30 मई 2021/* जिले में अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत आबकारी दल द्वारा संयुक्त रूप से सहायक जिला आबकारी अधिकारी आरएस राय के नेतृत्व में प्रथक-प्रथक दो दल गठित कर अवैध मदिरा विक्रेताओं के विरुद्ध भीकनगांव के ग्राम बमनाला, केदवा, सांगवी एवं बीड़ फाल्या में कार्यवाही की गई। इस दौरान वृत प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक दिनेश सिंह चौहान द्वारा मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1)क, च के तहत 10 प्रकरण दर्ज कर 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। कार्यवाही में 25.8 बल्क लीटर विदेशी मदिरा, 106 लीटर हाथभट्टी मदिरा जब्त की गई एवं लगभग 3950 किलोग्राम महुआ लहान जब्त कर मौके पर विधिवत नष्ट किया गया। कार्यवाही में जब्त सामग्रियों की कुल किमत 2 लाख 18 हजार 500 रूपए है। कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक ओमप्रकाश मालवीय, देवराज नगीना, सचिन भास्करे एवं संबंधित वृतों के समस्त आबकारी मुख्य आरक्षक तथा आबकारी आरक्षकों का सराहनीय योगदान रहा। -------------

खरगोन।जिले में अब 1 जून की सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा लॉकडाउन*

Image
 *जिले में अब 1 जून की सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा लॉकडाउन* *खरगोन 30 मई 2021/* कोरोना के संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन की अवधि 1 जून की सुबह 6 बजे तक बढ़ा दी गई है। इस संबंध में अपर कलेक्टर बीएस सोलंकी ने आदेश जारी कर दिए है। अपर कलेक्टर श्री सोलंकी ने आदेश में बताया कि पूर्व में लगाए गए प्रतिबंध और दी गई छुटे यथावत रहेगी। वही जिले में शादी समारोह में पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा तथा शव यात्रा में 5 व्यक्ति शामिल हो सकेंगे। साथ ही मृत्यु भोज पर भी पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों पर मप्र पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 तथा भारतीय दंड संहिता की धारा-188 के अंतर्गत दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। ज्ञात हो कि पूर्व में कोरोना कर्फ्यू 31 मई सुबह 6 बजे तक लागू रहने के आदेश किये गए थे। --------------

*(खरगोन।)खरगोन के टीकाकरण मॉडल को लोक स्वास्थ विभाग ने की सराहना*

Image
 *जोखिम कम करने की दिशा में खरगोन सबसे आगे* *खरगोन के टीकाकरण मॉडल को लोक स्वास्थ विभाग ने सराहना* *खरगोन 30 मई 2021/* कोरोना संक्रमण के बाद अब लगभग बाजार खोलने के आसार नजर आ रहे है। मप्र शासन के गृह विभाग द्वारा भी जोखिम कम करने के संकेत और लॉकडाउन खोलने को लेकर गाईडलाईन तय कर दी गई है। इससे अलग खरगोन जिला प्रशासन ने मार्केट व हॉट बाजार लगने लगे इससे पूर्व ऐसी रणनीति बनाई, जिससे संक्रमण का जोखिम कम हो। जैसा कि सब जानते है कि संक्रमण को रोकने में टीका एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। इसी टीके के बदौलत हम आने वाले समय में न सिर्फ संक्रमण को कम करने के प्रयास कर रहे है, बल्कि होने वाली जनहानि को भी सुरक्षित करना चाहते है। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने इन सब पहलुओं को ध्यान में रखते हुए 27 मई से ही ऐसे वर्ग का चयन किया, जिससे बाजार खोलने के बाद हमारे समाज का हर शख्स संपर्क में आने की पूरी-पूरी संभावना रखता है। जोखिम कम करने की इस योजना में 30 से अधिक वर्गों को “वर्कप्लेस“ नाम दिया गया। प्राथमिकता रही कि लॉकडाउन खुलने से पूर्व अधिकांश को टीके का पहला डोज लगा जाएं। चाहे वह दूध वितरक ...

खरगौन। शराब माफिया के विरुद्ध पुलिस ने की कार्यवाही*

Image
 *शराब माफिया के विरुद्ध पुलिस ने की कार्यवाही* *खरगोन 29 मई 2021/* शुक्रवार को बलकवाड़ा थाना प्रभारी वरुण तिवारी को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई की एक सिल्वर रंग की अल्टो कार में अवैध शराब भरकर चालक बामंदी, बलखड़ होते हुए निमरानी तरफ आने वाला है। मुखबीर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उसके बताए हुए स्थान पर पुलिस टीम को रवाना किया गया। यहां रोड़ किनारे से देखा तो एक आल्टो कार आती दिखाई दी, जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर रोका गया। कार चालक से नाम पूछते पर उसने अपना नाम बलराम पिता श्रवण विश्वकर्मा निवासी खलघाट का होना बताया। वाहन को चेक करते कार में से लिमाउंट प्रिमीयम कंपनी की बीयर की 10 पेटीयां मिली, जिसके संबंध में लाईसेंस या अन्य कोई दस्तावेज का पुछने पर कोई दस्तावेज नहीं होना बताया। ---------

खरगोन।आबकारी विभाग ने कुम्हारखेड़ा गांव में की कार्यवाही*

Image
 *आबकारी विभाग ने कुम्हारखेड़ा गांव में की कार्यवाही* *खरगोन 28 मई 2021/* जिले में अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को ग्राम कुम्हारखेड़ा में कार्यवाही की गई। आबकारी विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार खरगोन व भीकनगांव के आबकारी दल द्वारा संयुक्त रूप से जिला आबकारी अधिकारी आरएस राय के नेतृत्व में अलसुबह से ही अवैध मदिरा विक्रेताओं के विरुद्ध ग्राम कुम्हारखेड़ा में कार्यवाही की गई। इस दौरान वृत प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक सचिन भास्करे द्वारा मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क, च के तहत 6 प्रकरण दर्ज कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। कार्यवाही में 90 लीटर हाथभट्टी मदिरा जब्त की एवं लगभग 3200 किलोग्राम महुआ लहान मौके पर विधिवत नष्ट किया गया। जब्त की गई सामग्रियों की कुल किमत 1 लाख 72 हजार रूपए है। कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक दिनेश सिंह चौहान, ओमप्रकाश मालवीय एवं संबंधित वृतों के आबकारी मुख्य आरक्षक व आबकारी आरक्षकों का सराहनीय योगदान रहा। ---------

*खरगोन।8 देशी व 2 विदेशी मदिरा दुकान के लिए ऑनलाईन होंगे ई-टेंडर

Image
 *8 देशी व 2 विदेशी मदिरा दुकान के लिए ऑनलाईन होंगे ई-टेंडर* *खरगोन 27 मई 2021/* जिले की वर्ष 2021-22 में 1 जून 2021 से 31 मार्च 2022 तक की अवधि के लिए नवीनीकरण/ईटेंडर के प्रथम चरण में निराकरण से शेष रहे 2 एकल समुह की 10 दुकानों का निष्पादन द्वितीय चरण में ई-टेंडर के माध्यम से होना है। आबकारी विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कसरावद एकल में 3 देशी व 1 विदेशी मदिरा दुकान तथा मगरखेड़ी एकल समुह की 5 देशी व 1 विदेशी मदिरा दुकानों के लिए ई-टेंडर के लिए ऑनलाईन प्रपत्र डाउनलोड एवं ई-टेंडर ऑफर सबमिट करने की तिथि 26 मई से 28 मई दोपहर 2 बजे तक, ई-टेंडर खोलने की तिथि 26 मई दोपहर 2 बजे तथा जिला समिति द्वारा ई-टेंडर के माध्यम से निराकरण टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण होने पर की जाएगी। ---------------

खरगोन।किल कोरोना अभियान में एनआरएलएम की महिलाएं भी कर रही है सहयोग*

Image
 *किल कोरोना अभियान में एनआरएलएम की महिलाएं भी कर रही है सहयोग* *खरगोन 27 मई 2021/* संक्रमित व्यक्ति की पहचाने करने के लिए मप्र शासन द्वारा किल कोरोना अभियान-4 चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत आंगनवाड़ी व आशा कार्यकर्ता, सहायिका एवं रोजगार सहायक घर-घर पहुंचकर टेम्प्रेचर, ऑक्सीजन सेच्युरेशन लेने के साथ-साथ परिवार के सदस्यों में खांसी व बुखार जैसे लक्षणों की जानकारी पंजी कर रही है। इस सर्वे अभियान में सर्दी, खांसी व बुखार वाले व्यक्तियों का घर पर या समुचित स्थान पर सैंपल भी लिया जाता है। इस अभियान में एनआरएलएम की महिलाएं सभी सहयोग कर रही है। एनआरएलएम की महिलाएं दल के साथ-साथ घर-घर पहुंचकर नागरिकों से चर्चा भी कर रही है। गुरूवार को कसरावद के ग्राम खड़कवानी, हीरापुर व डोंगरगांव, बड़वाह के ग्राम भुलगांव, पेमपुर सहित अन्य गांवों में एनआरएलएम की महिलाएं कील कोरोना अभियान में सहयोग कर रही है। इसके अलावा विभिन्न गांवों में एनआरएलएम की महिलाओं द्वारा सर्वेक्षण व टीकाकरण के लिए ग्रामीणों को जागरूक भी किया जा रहा है। --------------

खरगोन।रोटरी क्लब खरगोन सिटी के सदस्यों का सम्मान*

Image
 * रोटरी क्लब खरगोन सिटी के सदस्यों का सम्मान* *खरगोन 27 मई 2021/* जरूरतमंदों एवं मरीजों के परिजनों के लिए हॉस्पिटल परिसर में संचालित रोटरी आहार सेवा केंद्र से पिछले 34 दिनों से निरंतर जारी सेवाओं के लिए आज इनरव्हील क्लब की महिलाओं द्वारा रोटरी क्लब खरगोन सिटी के अध्यक्ष श्री के. एल. राठौड़ सेक्रेटरी प्रवीण रतोरिया एवं मेंबरों का शाल श्रीफल और दुपट्टा भेंट कर सम्मान किया तथा जरूरतमंदों के लिए भोजन की सेवा भी इनरव्हील क्लब के माध्यम से की। क्लब की सदस्य कीर्ति अनुराग जैन ने अपने विवाह की 25वीं वर्षगांठ पर जरूरतमंदों की सेवा करने के साथ-साथ केक भी आहार केंद्र पर ही काट कर खुशियां सेलिब्रेट की। इस अवसर पर इनरव्हील क्लब की प्रीति जैन, शाहिना लोदी, पदमा सोलंकी, चंदा जैन के साथ रोटरी क्लब खरगोन सिटी के शालिनी रातोरिया, विवेक जैन, मनीष जैन, कमलजीत सिंह गांधी, दिलीप सोनी, संजू वर्मा, शुभांशु गुप्ता उपस्थित रहे। गुरूवार को आहार केंद्र से 75 किलों शुद्ध घी से निर्मित ड्राई फ्रूट युक्त मीठे दलिए तथा राजमा चावल एवं 30 किलो चावल तथा 10 किलो दाल की खिचड़ी का वितरण जरूरतमंदों की। गुरूवार की सेवा कै...

खरगोन। नवउन्नयन पुलिस अस्पताल का मंत्री ने किया अवलोकन

Image
 *जीत तभी होती है जब सब मिलकर लड़े- मंत्री श्री डंग* *नवउन्नयन पुलिस अस्पताल का मंत्री ने किया अवलोकन * *खरगोन 26 मई 2021/* प्रदेश के पर्यावरण मंत्री व जिले के कोरोना प्रभारी श्री हरदीप सिंह डंग एक दिवसीय भ्रमण पर रहे। इस दौरान उन्होंने डीआरपी लाईन स्थित पुलिस अस्पताल में बनाए गए आईसीयू युक्त अस्पताल के उन्नयन का अवलोकन किया। यहां पुलिस प्रशासन द्वारा आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में संबोधित करते हुए मंत्री श्री डंग ने कहा कि जीत तभी होती है जब सब मिलकर लड़ते है। इस कोरोना की दूसरी लहर में जनता के सहयोग को भुलाया नही जा सकता है। इस विकराल महामारी में जनता के सहयोग को हमेशा याद रखा जाएगा। इस लड़ाई में पुलिस ने एक अलग तरह की भूमिका निभाई है। इस बार टोटल लॉकडउन नही बल्कि कोरोना कर्फ्यू का ज्यादा समय दिया गया। ऐसे समय मे पुलिस ने संयम के साथ नियमों का पालन कराया। खरगोन पुलिस ने जिस तरह लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को योग कराया ये पुलिस की दूरदृष्टि भी दिखाती है। साथ ही पुलिस ने जो अस्पताल बनाया है ये वास्तविक अर्थों में अनोखी शुरुआत की है। इस दौरान क्षेत्रीय सांसद श्री गजेंद्र पटेल, पूर्व ...

खरगोन। मुख्यमंत्री ने कर्मकार कल्याण मंडल के पंजीकृत श्रमिकों के खातों वितरित की रा

Image
 *मुख्यमंत्री ने कर्मकार कल्याण मंडल के पंजीकृत श्रमिकों के खातों वितरित की रा शि* *खरगोन 25 मई 2021/* असंगठित निर्माण श्रमिक-2 मप्र भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के पंजीकृत है ऐसे श्रमिकों को कोरोना संक्रमण के दौरान हो रही परेशानियों को कम करने की दृष्टि से प्रति श्रमिक के खाते में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा 1 हजार रूपए की राशि सीधे उनके खातों में अंतरित की गई। श्रम पदाधिकारी शैलेंद्रसिंह चौहान ने बताया कि यह कार्यक्रम ऑनलाईन आयोजित किया गया। खरगोन के नवीन कलेक्टर भवन के एनआईसी कक्ष में 5 हितग्राहियों में नगरीय निकाय के तीन श्रीमती अरूणाबाई पति कालू भालसे, छतरसिंह पिता कन्हैया रावत व गोपाल पिता कृष्णलाल सवनेर तथा जनपद स्तर के ममताबाई व कडवा कालू उपस्थित रहे। ---------

खरगोन। आईजी ने किया पुलिस अस्पताल के उन्नयन व आईसीयु का शुभारंभ*

Image
 *आईजी ने किया पुलिस अस्पताल के उन्नयन व आईसीयु का शुभारंभ* *खरगोन 25 मई 2021/* मंगलवार को पुलिस महानिरीक्षक इंदौर संभाग श्री हरीनारायणचारी मिश्र द्वारा डीआरपी लाईन में पुलिस अस्पताल के उन्नयन व आईसीयु का शुभारंभ किया। यहां आईसीयू के 10 बेड बनाए गए है। साथ ही अस्पताल में 24 बेड ऑक्सीजन युक्त है। मेडिकल स्टॉफ के रूप में यहां 1 मेडिकल ऑफिसर, 1 ड्रेसर, 4 एएनएम, 3 नर्स 2 वार्ड बाय व 2 स्वीपर की व्यवस्था है। वहीं अन्य सुविधाओं के तौर पर ऑक्सीजन कंसट्रेटर मशीन, डिजीटल थर्मा मीटर, पल्स ऑक्सीमीटर, वेपोराईजर, बीपी मशीन, ग्लुकोमीटर, फैस मास्क, हैंड ग्लबस, सेनिटाईजर, फैस शिल्ड व पीपीई कीट उपलब्ध है। अस अस्पताल की खासियत यह भी है कि कम समय में बनाकर तैयार किया गया है। इस अवसर डीआईजी श्री तिलकसिंह व डीआईजी ग्रामीण श्री चंद्रशेखर सोलंकी, कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी, पुलिस अधीक्षक श्री शैलेंद्रसिंह चौहान, एएसपी जितेंद्रसिंह पंवार व डॉ. नीरज चौरसिया, रक्षित निरीक्षक श्रीमती रेखा रावत सहित अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित रहे। --------------

खरगोन।भगवानपुरा पुलिस ने किया हत्या की घटना का खुलासा

Image
भगवानपुरा पुलिस ने हत्या की घटना का खुलासा ============= खरगोन 22 मई 2021/ भगवानपुरा थाना क्षेत्र में 16 मई को सुचना प्राप्त हुई थी कि, ग्राम पलासकुट निवासी रूफान के सुने मकान में एक अज्ञात मृत लड़का जमीन पर पड़ा हुआ है। सूचना पर थाना भगवानपुरा पर मर्ग क्रं. 28/21 धारा 174 जाफो का कायम कर जांच मे लिया गया। मर्ग जांच के दौरान मृतक की पहचान बिलरसिंग पिता हुकारिया निवासी ग्राम सिरवेल नाम के व्यक्ति से हुई। शव का पीएम करवाया गया, जिसमें मृत्यु का संभावित कारण मृतक का गला घोटने के कारण से दम घुटने से होना बताया। मर्ग जांच से अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रं. 182/21 धारा 302 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया। पुलिस टीम द्वारा मृतक बिलरसिंग के बारे में जानकारी जुटाई, जिसमें पता चला की 15 मई को ग्राम सिरवेल के गांव डाहला फल्या से मोटर सायकल से शाम को अपनी मां को बोलकर गया कि मैं ग्राम पलासकुट जा रहा हुं। ============= गांव व जंगलों में भी ली गई थी तलाशी ============= पलासकुट में मृतक के दोस्तों एवं पलासकुट निवासियों से पुछताछ करने पर जानकारी मिली कि मृतक बिलरसिंग सीमा पति कुंवरसिंग को...

खरगोन।संक्रमित गांव में कर्फ्यू का सख्ती से हो पालन-कलेक्टर*

Image
*संक्रमित गांव में कर्फ्यू का सख्ती से हो पालन-कलेक्टर* *कलेक्टर ने संक्रमित गांव को लेकर दिए निर्देश* *खरगोन 22 मई 2021/* कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने शनिवार को स्वामी विवेकानंद सभागृह में खरगोन व सेगांव जनपद के अमले के साथ दो घंटे तक संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की। समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने निर्देश दिए कि जिन गांवों में 2 से अधिक व्यक्ति पॉजिटिव है, वहां हर हाल में सख्ती से कर्फ्यू का पालन कराया जाएं और जहां 5 से ज्यादा व्यक्ति संक्रमित है, वहां घर-घर जाकर मेडिकल कीट वितरित किया जाएं। इसके अलावा ऐसे गांवों में लगातार वहां के आरआरटी दल भी निगरानी रखें। साथ ही तहसीलदार, जनपद सीईओ व संबंधित क्षेत्र के नोडल अधिकारी बारिकी से मॉनीटरिंग करते हुए संकट प्रबंधन समुह की बैठक लेकर आवश्यक उपाय भी सुनिश्चित करें। बैठक में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. संजय भट्ट, एसडीएम सत्येंद्रसिंह एवं तहसीलदार आरसी खतेड़िया उपस्थित रहे। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा द्वारा खरगोन व सेगांव जनपदों की समीक्षा के पश्चात जिला पंचायत सीईओ श्री गौरव बेनल ने महेश्वर व कसरावद जनपद, अपर कलेक्टर बीएस सोलंक...

खरगोन।अज्ञात आरोपी पर 5 हजार रूपए का इनाम किया घोषित*

Image
 *अज्ञात आरोपी पर 5 हजार रूपए का इनाम किया घोषित* *खरगोन 22 मई 2021/* पुलिस अधीक्षक श्री शैलेंद्रसिंह चौहान ने नाबालिग लड़की को बहला- फुसलाकर ले जाने वाले अज्ञात आरोपी पर 5 हजार रूपए का इनाम घोषित किया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 दिसंबर 2020 को थाना ऊन में फरियादी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 7 दिसंबर 2020 को उसकी लड़की बिना बताएं घर से कहीं चली गई है। शंका है कि कोई अज्ञात मेरी लड़की को बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना ऊन में अपराध क्रमांक 386/2020 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया। प्रकरण अनुसंधान में फरियादी की लड़की व अज्ञात आरोपी की पतारसी के भरपूर प्रयास किए, लेकिन दोनों की पतारसी नहीं हो पाई। पुलिस अधीक्षक श्री चौहान ने कहा कि फरार अज्ञात अरोपी की सही सूचना देने वाले या उसकी गिरफ्तारी करवाने वाले व्यक्ति को घोषित 5 हजार रूपए का इनाम दिया जाएगा। -----------

खरगोन। *13 देशी व 1 विदेशी मदिरा दुकान के लिए ऑनलाईन होंगे ई टेंडर-

Image
 *13 देशी व 1 विदेशी मदिरा दुकान के लिए ऑनलाईन होंगे ई- टेंडर* *खरगोन 22 मई 2021/* जिले की वर्ष 2020-21 में निष्पादित 19 एकल समुहों में सम्मिलित मदिरा दुकानों में से 15 एक समुहों में सम्मिलित मदिरा दुकानों को वर्ष 2021-22 के लिए नवीनीकरण किए जाने के पश्चात 4 एकल समुहों में सम्मिलित 13 देशी व 4 विदेशी मदिरा दुकानों का निष्पादन ई-टेंडर के माध्यम से होना है। इनमें कसरावद, पीलनगोन व बलवाड़ा एकल में 3-3 देशी व 1-1 विदेशी तथा काटकुट एकल में 4 देशी व 1 विदेशी मदिरा दुकानें शामिल है। सहायक आयुक्त आबकारी मनीष खरे ने बताया कि इन मदिरा दुकानों के लिए ई- टेंडर के लिए ऑनलाईन प्रपत्र डाउनलोड एवं ई-टेंडर ऑफर सबमिट करने की तिथि 21 मई से 25 मई दोपहर 1 बजे तक, ई-टेंडर खोलने की तिथि 25 मई दोपहर 2 बजे तथा जिला समिति द्वारा ई-टेंडर के माध्यम से निराकरण टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण होने पर की जाएगी। -----------